वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना कैंट का वार्षिक निरीक्षण करने के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया पुरस्कृत।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली दिनांक 7 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा थाना कैंट जनपद बरेली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय ,मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मैस, थाना परिसर एवं कर्मचारी बैरक आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया गया।
इसके साथ ही साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया और अभिलेखों को सुरक्षित करने हेतु निर्देश दिए गए। नरेश पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना कैंट में अभिलेखों के रखरखाव एवं साफ सफाई की भरपूर प्रशंसा की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाने में मौजूद लावारिस बाहन जो काफी वर्षों से थाना परिसर में मौजूद खड़े हैं ,उनकी नीलामी हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर जाने के निर्देश भी दिए।
थाना प्रसार में माल मुकदमाती वाहनों को वर्षवार व्यवस्थित रूप से खड़ा करने हेतु निर्देश भी दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा शीतकालीन के दृष्टिगत चना चौकीदारों को कमल भी वितरित किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा स्थान पर शास्त्रों की रखरखाव एवं शास्त्रों से ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को शास्त्रों को खोलना, जोड़ने आदि की ट्रेनिंग हेतु निर्देशित किया गया।।