संविधान से है जीवन मूल्यों की स्थापना: पवन जैन*बहजोई: गणतंत्र दिवस पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन कर ध्वजारोहण किया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संविधान से है जीवन मूल्यों की स्थापना: पवन जैन*बहजोई: गणतंत्र दिवस पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन कर ध्वजारोहण किया।

Monday, January 27, 2025 | January 27, 2025 Last Updated 2025-01-27T14:51:29Z
    Share
संविधान से है जीवन मूल्यों की स्थापना: पवन जैन*
बहजोई: गणतंत्र दिवस पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन कर ध्वजारोहण किया।
बी एम बी एल जैन कॉलेज एवं खेल विभाग जनपद सम्भल के संयुक्त तत्वावधान में सर्वप्रथम बहजोई गंवा चौराहे से क्रास कंट्री रेस बालक एवं बालिका वर्ग की प्रारम्भ की गई, दोनों वर्गों की रेस को बी एम बी एल जैन कॉलेज के निदेशक सम्भव जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रेस का समापन गंवा रोड पर स्थित बी एम बी एल जैन कॉलेज में जाकर हुआ

, जिसमें 65 बालक एवं 25 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें बालिका वर्ग में अदिति ने प्रथम, यशिका ने द्वितीय एवं अंशिका ने तृतीय स्थान जबकि बालक वर्ग में सुरेश ने प्रथम, सोनू ने द्वितीय व कुलदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात बी एम बी एल जैन कॉलेज में जैन कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने एवं जिला क्रीड़ा
 अधिकारी प्रमिला भारती ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र छत्राओं ने देश भक्ति से सराबोर कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
पवन कुमार जैन ने कहा कि संविधान ने हमें अधिकार प्रदान कर हमारे जीवन मूल्यों की स्थापना की है हमें भी अपने जीवन मूल्यों के साथ अपने कर्तव्यों एवं नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर 
रेस में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों सहित सभी को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। जैन कॉलेज द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जैन कॉलेज के निदेशक सम्भव जैन, एडवोकेट अमन जैन, पहुप जैन, डॉ सत्यपाल, मो. शाकिर, कुश नंदन, नागेश कुमार, सौरभ सक्सेना, अखिलेश, विनोद, देवेन्द्र यादव, 
जसवीर सिंह, नेत्रपाल, अक्षय राठौर, अंकित, अमित, नादिर रजा, हरविंदर सिंह, मयंक कुमार, एकांश गुप्ता, गोविंद वशिष्ठ, अजय, आदित्य, दीपक आदि की सहयोगात्मक उपस्थिति रही। अध्यक्षता पवन कुमार जैन व संचालन डॉ मनोज ने किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close