रामपुर। आपको बताते चलें कि आज जनपद के नगर मिलक में स्थित सहकारी गन्ना समिति परिसर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री राजीव वर्मा की अध्यक्षता रही साथ ही बैठक में जिला स्तर के पदाधिकारी गणों एवं तहसील मिलक के सभी सदस्यों की उपस्थिति में आज तहसील मिलक की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें सर्व सहमति से पत्रकार श्री कृपाल सिंह को तहसील मिलक के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष श्री राजीव वर्मा, उपाध्यक्ष श्री अब्दुल कलाम, जिला महासचिव श्री वीरेंद्र कुमार सक्सेना, जिला मंत्री श्री लाखन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह के साथ मिलक के सभी सदस्य गण~ सुधीर कुमार शर्मा, शब्बन मियां,संजीव गुप्ता, डॉ इकरार, अंकित जोशी, सर्वेश मौर्य, भुवनेश भार्गव, धीरेंद्र कुमार, मो0 हसनैन, विकास शर्मा, सत्यवीर सागर एवं अमित जोशी आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS