कोतवाली मिलक पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षकके पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिलक के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना
मिलक जनपद रामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र तोताराम निवासी ग्राम बरागजेजा का मझरा नरे की गोटिया थाना मिलक जनपद रामपुर मोन09675331277 आधार न0
485802586770 सम्बन्धित वाद सं0 48/23 मु0अ0सं0 473/22 धारा 308/504 भादवि माननीय न्यायालय ACJ(SD-II) RAMPUR नियत दिनांक 29.1.25 को मस्कन से गिरफ्तार कर मा0 न्या0 भेजा गया ।