कोतवाली मिलक पुलिस ने तीन वारंटी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिलक के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक जनपद रामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा 3 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1.नूर अली पुत्र सरदार अली निवासी
मौ0 नसीराबाद थाना मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित वाद सं0 1831/03 मु0अ0सं0370/003 धारा 147/452/323/506 भादवि माननीय न्यायालय अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 18.2.25 2. कलुआ पुत्र ओमप्रकाश धीमर निवासी ग्राम पुरेनिया जदीद थाना मिलक रामपुर सम्बन्धित वाद सं0 2053/11
मु0अ0सं0 1729/09 धारा 60(2) आ0अधि0 भादवि माननीय न्यायालय अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 12.2.25 आधार न0 318411691350 3. जयप्रकाश पुत्र रघुवीर सरन जाटव निवासी बकैनिया भाट थाना मिलक जनपद रामपुर वाद सख्या 2597/12 मु0अ0स0 564/12 धारा 354/506 भादवि माननीय
न्यायालय अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 10.2.25 को मस्कन से गिरफ्तार कर मा0 न्या0 भेजा गया