उसहैत में शांति पूर्वक हुई ईद की नमाज एक दूसरे के गले मिल दी मुबारकबाद

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उसहैत में शांति पूर्वक हुई ईद की नमाज एक दूसरे के गले मिल दी मुबारकबाद

Monday, March 31, 2025 | March 31, 2025 Last Updated 2025-03-31T14:19:47Z
    Share
उसहैत में शांति पूर्वक हुई ईद की नमाज एक दूसरे के गले मिल दी मुबारकबाद
उसहैत क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।क्षेत्र के 4 ईदगाह और 19 मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी।उसके बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी ईद की घोषणा के बाद से ही मुस्लिम धर्मावलंबियों में जोश उत्साह और उमंग थी।
क्षेत्र की बड़ी मस्जिद ईदगाह रसूलपुर नगला में साढे आठ बजे इमाम असगर अली ने नमाज अदा कराई।उसके बाद अन्य मस्जिद और ईदगाहों में नमाज अदा की गयी।सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा 

जिसमें थाना प्रभारी विक्रम सिंह शांति पूर्वक नमाज अदा होने तक गाड़ी से क्षेत्र में गस्त करते रहे।चेयरमैन नबाव हसन ने घर घर जाकर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी
नमाज के बाद सभी लोग एक दूसरे के गली मुहल्ले और घरों पर जाकर ईद की मुबारक बाद देते रहे।पूरे क्षेत्र में शांति पूर्वक नमाज अदा होने पर थाना अध्यक्ष ने सभी क्षेत्र वासियो को ईद की मुबारकबाद दी।

इधर कटरा सआदतगंज भुण्डी,बरेली सथरा बरैनियां मौजमपुर मसूदपुरा नौलीफतुआबाद तथा भंद्रा आदि में भी शांति पूर्वक ईद मनाये जाने के समाचार हैं।

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close