होली खुशियां शुभकामनाओं और सकारात्मकता फैलाने का सही माध्यम- फरहत अली खान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

होली खुशियां शुभकामनाओं और सकारात्मकता फैलाने का सही माध्यम- फरहत अली खान

Monday, March 10, 2025 | March 10, 2025 Last Updated 2025-03-10T11:40:27Z
    Share
होली खुशियां शुभकामनाओं और सकारात्मकता फैलाने का सही माध्यम- फरहत अली खान
रामपुर। आपको बताते चलें कि अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ द्वारा गत वर्षो से फूलों की होली परंपरागत तरीके से उत्तर प्रदेश के शहर रामपुर में आयोजित कर खेली जाती है। इस वर्ष भी आज दिनांक 10 मार्च 2025 दिन सोमवार को शहर के सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में पूरे उत्साह से फूलों और गुलाल के साथ होली खेली गई।
रामपुर में स्टेट के जमाने से नवाबों में बहुत गर्म जोशी से मनाया जाने वाला होली का पर्व इतिहास में लिखा गया है । सूफी संत समाज में भी होली मनाने का चलन मिलता है। यही नहीं होली को लेकर रामपुर में गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल देखने को मिलती है।
मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि होली रंगो आनंद और एकता की जीवंत ताने बाने के रूप में खड़ी है।
उन्होने कहा कि होली का पर्व हर साल अपने साथ खुशियां सौहार्द और नवीनीकरण की भावना लेकर आता है।
होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है जो हमारे दिलों को गर्म जोशी और उत्साह से भर देता है हम अपने प्रियजनों के साथ इस प्रिय त्योहार को मानते हैं। उन्होने कहा कि हम इस हार्दिक होली पर शुभकामनाओं के माध्यम से खुशियां और सकारात्मकता फैलाने का प्रयास करते है। उन्होने कहा कि हम

होली से मिलने वाले प्रेम और क्षमा के लिए पाठ को अपनाये तथा एक ऐसा विश्व बनाने का प्रयास करें जहां विभाजन पर एकता की विजय हो तथा हमारे भारत में सामूहिक मानवता के रंगों की तरह चमके,हम सब मिलकर दुनिया को खुशी, करुणा और एकजुटता के जीवन्त रंगों से रंग दें और यह सुनिश्चित करें कि होली की भावना पूरे वर्ष हमारे दिलों में बनी रहें ।

फूलों की होली खेलने वालों मुकेश पाठक , प्रमोद आहूजा,राजू सुमन मंडल अध्यक्ष भाजपा, बाकर खान,नदीम खान ,संजू यादव , मयंक सक्सेना, गोपाल शर्मा,असालत अली खान,यासीन खान ,हसनत फातिमा, मशीयत फातिमा ,रोशनी राजपूत, आंचल राजपूत, अर्शी , महक, नूर सबा,मुस्कान सागर ,कशिश चौहान के अलावा बड़ी संख्या में रामपुरवासी शामिल रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close