शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व

Wednesday, March 12, 2025 | March 12, 2025 Last Updated 2025-03-12T19:42:27Z
    Share
 प्रेम और सौहार्द से मनायें होली का पर्व - जयप्रकाश द्विवेदी

 शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व

 खूब उड़ा गुलाल, एक-दूसरे को दीं होली की शुभकामनाएं

     विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स बदायूँ में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अनेक भैया बहिनों ने होली के संबंध में अपने विचार एवं गीत प्रस्तुत किये। साथ ही एक दूसरे को रंग लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं। 

     कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री राकेश मिश्रा ने होली के विषय में सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि होली रगों का त्योहार है और भाईचारा और प्रेम का प्रतीक है। हमें अपने सभी राग-द्वेष भुलाकर तथा गले मिलकर एकता का संदेश देना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयप्रकाश द्विवेदी ने भी भैया बहिनों से अपील करते हुए 

कहा कि होली पर इस प्रकार से रंग खेलें कि किसी को बुरा न लगे। हम सभी होली पूर्ण प्रेम और सौहार्द से मनायें। इस अवसर पर विद्यालय के अनेक भैया बहिनों ने भी होली पर्व पर अनेक कविताएं, गीत एवं भाषण प्रस्तुत किये। 
    कार्यक्रम के अंत में सभी भैया बहिनों ने एक-दूसरे के चेहरे पर रंग/गुलाल लगाया और जमकर होली खेली। 
विद्यालय के समस्त स्टाॅफ ने भी एक दूसरे को रंग/गुलाल लगाया और गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री कौशल किशोर पाठक ने किया। 
       इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य लालाराम वर्मा, भोलेनाथ पाठक, सुबोध मिश्रा, 

रूपेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, अविलेश यादव, नरेश पाल सिंह, जयप्रकाश, राजकुमार गोला, राजीव कुमार सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, पूनम, पूजा शर्मा, रिया राजपूत, कंचन गुप्ता, अंचल पाठक, सुमन शर्मा, प्रियंका सिंह, ज्योत्सना सिंह, आयुषी शाक्य आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close