मुल्क़ और कौम की तरक्की के लिए दुआ को उठे हजारों हाथ

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुल्क़ और कौम की तरक्की के लिए दुआ को उठे हजारों हाथ

Monday, March 31, 2025 | March 31, 2025 Last Updated 2025-04-01T01:12:18Z
    Share
मुल्क़ और कौम की तरक्की के लिए दुआ को उठे हजारों हाथ
मिलक/रामपुर ईदगाह में नमाज के दौरान मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ के लिए उठे हजारों हाथ एक साथ लोगों ने गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद नगर स्थित ईदगाह में ईद-उल-फितर के मौके पर ईद की नमाज सुबह 8:30 बजे कारी नजफ अली ने अदा कराई खुतबा सुना और मुल्क और कौम की तरक्की के लिए इसके बाद लोगों ने एक 

दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी इसके अलावा नगर के नसीराबाद,ग्रामीण क्षेत्र के खाता नगरिया, लोहा, जालिफ नगला धर्मपुरा, नयागांव, इस्लामनगर परम क्रमचा, इस्लाम नगर क्योंरार निस्वी आदि मे भी शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी इस अवसर पर इमाम जामा

 मस्जिद याकूब वाहिदी सदर सलीम मलिक, इकरार हुसैन, पालिका अध्यक्ष पति कुमार नरेंद्र सिंह गंगवार, कौशल सक्सेना, सुरेंद्र शर्मा, रामप्रकाश सेठ, जमील कादरी, हाजी सईदुल रहमान, अकील अहमद आदि थे

 सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह परिहार, प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह, कस्बा इंचार्ज मुकेश कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात त रहा
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close