ससुरलियों द्वारा विवाहित गर्भवती महिला को प्रताड़ित करने पर हालत बिगड़ी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ससुरलियों द्वारा विवाहित गर्भवती महिला को प्रताड़ित करने पर हालत बिगड़ी

Monday, March 31, 2025 | March 31, 2025 Last Updated 2025-03-31T15:43:57Z
    Share
ससुरलियों द्वारा विवाहित गर्भवती महिला को प्रताड़ित करने पर हालत बिगड़ी
 चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन कर मृतक नवजात शिशु को निकला

संवाददाता: सुधीर कुमार शर्मा

रामपुर। आपको बता दें कि जनपद के शहजादनगर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा कदीम गांव निवासी बृजवासी की पुत्री मंतीश का विवाह शहजादनगर थाना क्षेत्र के ही गांव अताई नगर निवासी बबलू पुत्र बुलाकी राम से सन 2020 में शादी हुई थी। शादी के 2 वर्ष बाद बबलू की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। बबलू से मंतीस के एक लड़की पैदा हुई जो कि एक वर्ष बाद लड़की की भी मृत्यु हो गई। मंतीश के भाई अरविंद यादव ने बताया कि शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ही मऊ गांव निवासी अर्जुन पुत्र सुरेश ने मंतीश को अपनी प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद उसका पति अर्जुन, ससुर सुरेश, सास भगवान देई, एवं उसका जेठ दीपक और ननद राखी ने पीड़ित महिला के साथ दहेज में पांच लाख रुपए की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़ित मंतीस के भाई अरविंद यादव ने बताया की पति अर्जुन दिनांक 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को हापुड़ में था उसने वहीं से फोन अपने बड़े भाई दीपक को किया और कहा कि उसकी पत्नी मंतीष के नाम पांच लाख रुपए की एफडी है इससे ले लो अगर नहीं दे तो इसको मारो पीटो। इसके बाद जेठ दीपक, ससुर सुरेश, सास भगवान देई और नंद राखी सब एक साथ मिलकर पीड़ित महिला के कमरे में घुस आए 

और पीड़ित गर्भवती महिला की कोख में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ससुर सुरेश ने पेट पर लात मारी जिस कारण उसके पेट में असहनीय दर्द होने लगा और जोर-जोर से चिल्लाने लगी पीड़ित महिला की चीख की आवाज सुनकर गांव में ही रह रही उसकी बहन पुष्पा ने पीड़ित महिला के भाई को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना सुनने के बाद मायके वालों ने मौके पर आकर स्थिति को देखते ही मायके वालों ने तुरंत पीड़ित महिला को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले गए 

जहां बिगड़ती हालत को देख परिजन उसको हयात अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत को देख चिकित्सकों ने इलाज को मना कर दिया और हायर सेंटर ले जाने को कहा। उसके बाद परिजन महिला को सिंघल अस्पताल ले गए वहां भी इलाज के लिए मना कर दिया। उसके बाद महिला के परिजन रामपुर बाईपास स्थित संजीवनी अस्पताल ले गए जहां पीड़ित महिला का ऑपरेशन कर 8 माह के बच्चे के शव को पेट से बाहर निकाला। 

पीड़ित महिला के परिजनों द्वारा थाना शहजाद नगर में लिखित रूप में कार्रवाई करने हेतु तहरीर दे दी गई है। थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जांच के लिए धमोरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close