मनौना धाम मे एकादशी पर महंत जी महाराज ने भक्तो के साथ खेली गुलाल से रंगभरी होली

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मनौना धाम मे एकादशी पर महंत जी महाराज ने भक्तो के साथ खेली गुलाल से रंगभरी होली

Monday, March 10, 2025 | March 10, 2025 Last Updated 2025-03-10T08:07:02Z
    Share
मनौना धाम मे एकादशी पर महंत जी महाराज ने भक्तो के साथ खेली गुलाल से रंगभरी होली 

 मनौना धाम मे रंगो का त्योहार होली खेलने के लिए देश विदेश से उमडा श्याम भक्तो का सैलाव 

आवला - देश विदेश से रंगो का त्योहार भाई चारे का त्योहार होली के पर्व को खेलने के लिए रंगभरी एकादशी सोमवार को श्री श्याम मंदिर मनौना धाम आंवला वरेली मे हजारो की संख्या मे रविवार से ही श्याम भक्त आने शुरू हो गये जो सोमवार को मनौना धाम मे फाल्गुन शुक्ल पक्ष की आमलकी एकादशी पर मनौना धाम महंत जी महाराज ने भक्तो के साथ रंगभरी गुलाल की होली खेली , 
भक्त महंत जी के साथ होली खेलकर खुश नजर आ रहे थे , डीजे के धुन पर होली भजनो पर भक्त झुम रहे थे और एक दूसरे के गुलाल लगाकर बधाई शुभकामनाए दे रहे थे आप को वता दे आमकली एकादशी होली से पहले आती है एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है मान्यता है 

कि इस व्रत को रखने व भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से पापो से मुक्ति मिलती है अंत मे मोझ की प्राप्ति होती है भगवान श्याम की कृपा से मनवांछित फल मिलता है मनौना धाम महंत जी महाराज को भक्तो के साथ होली खेलने के लिए विशेष सुरक्षित मंच बनाया गया जहा से महंत जी महाराज ने भक्तो के साथ होली खेलकर मैजूद हजारो
 भक्तो को मंच से ही आशीर्वाद देकर रंगो के त्योहार होली की देश वासियो को शुभकामनाए दी , धाम पर रंगभरी गुलाल होली के दौरान कोई श्याम भक्तो को अव्यवस्था न हो इसके लिए महंत जी महाराज ने सेवादारो को प्वाइंट टू प्वाइंट जिम्मेदारी दी गयी साथ मे भक्तो की सुरक्षा के लिए आवला पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close