प्रधानमंत्री सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत सुकन्या समृद्धि योजना का द्वितीय निःशुल्क कैम्प 27/4/25 को घटपुरी में ममता सेवी संस्था द्वारा लगाया गया।
बदायूं:- प्रधान मंत्री योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना का निःशुल्क कैम्प घटपुरी जिला बदायूं ग्राम पंचायत पर ममता सेवी संस्था द्वारा आयोजित किया गया।
ममता सेवी संस्था गठित समिति है 27 अप्रैल रविवार को लगाया गया। ममता सेवी संस्था के अध्यक्ष डॉ सुरेश नौगरैया की अध्यक्षता में सरकारी योजनाओं पर निःशुल्क कैम्प घटपुरी में लगाया गया।
संस्था की संस्थापिका डॉ ममता नौगरैया ने बताया ममता से भी संस्था का उद्देश्य है कि बालिकाओ एंव परिवार को योजनाओ की जानकारी के अतिरिक्त और भी सभी योजनाओ संबंधित जानकारी प्रदान की गयी। जो प्रधान मंत्री योजना ग्रामीणो तक नही पहुंच पा रही है। जिसकी जानकारी लोगों को नही है उन जानकारी को पहुंचाने का कार्य ममता सेवी संस्था करती है।
घटपुरी ग्राम प्रधान श्रीमती अनुपमा पाठक ने बताया कि ग्राम वासियों को इस तरह के कैम्प द्वारा सरकारी योजनाओं को बताकर लाभ उठाने का सार्थक प्रयास है।
रविवार 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 2 बजे दोपहर तक घटपुरी पहुंचकर अपना-अपना फ्री फार्म भरवाकर सरकारी योजनाओ का लाभ उठाया।
सेंटस्टीफन्स दातागंज स्कूल डायरेक्टर डॉ प्रतिभा गुप्ता ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरुरत मंदों व अनभिज्ञ लोगों को पहुंचाने का प्रयास हमारा रहता है। डॉ प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि आज सुकन्या सुमंगला योजना की जानकारी ग्राम की बच्चियों को दी गई। अत्यधिक संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे ।
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया कि सबका साथ सबका विकास मंत्र के अनुपालन मे फ्री फार्म भरवाकर योजनाओ का लाभ उठाना व बच्चो को शिक्षित करा स्वास्थ्य, आवास, विधवा पेशन आदि का लाभ सभी भाई -बहनें को प्राप्त करवा पाना ही ममता सेवी संस्था का उद्देश्य है। महिला कल्याण विभाग जनपद बदायूं से प्रतीक्षा मिश्रा ने वन स्टाप सेंटर के बारे में विस्तार से बताते हुए विधवा पेंशन, चिकित्सा सुविधा आदि के बारे में भी बताया।
प्राचार्या सरला चक्रवर्ती ने सुकन्या समृद्धि योजना को महत्वपूर्ण बताया तो दीप्ति गुप्ता ने सभी लाभार्थियों के नाम नोट कर उन्हें कम्प्यूटर के द्वारा फीड भी करवाया। टिथोनस स्कूल चेयरमैन मधु अग्रवाल ने ममता सेवी संस्था द्वारा निशुल्क कैम्प के लाभ बताए। सीमा शर्मा ने योजनाओं के लाभार्थियों को अपने अपने अनुरूप योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु करीब 30 -40 लाभार्थी आये जिनमें करीब 28 लाभार्थियों का कम्प्यूटर आपरेटर वेदांश शर्मा ने डाटा फीड किया।
लाभार्थी बच्चियों में काजल, अंशु कुमारी, कविता, किरन, मनीषा, अंशिका, रचना, निशा, रोशनी, कविता सक्सेना, बबली, प्रियांशी, ऊषा, अंशिका, रिया, रीना, अनामिका, श्रेया, तान्या, प्रिया, शिल्पी, काजल, राधा,
वीनू, ज्योति, पूनम, सोनवती शानू आदि रहीं। साथ में अभिभावकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा कीं और समस्याओं के समाधान जानें।
कार्यक्रम में ममता सेवी संस्था के अध्यक्ष डॉ सुरेश नौगरैया, संस्था सचिव डॉ ममता नौगरैया,
घटपुरी ग्राम प्रधान श्रीमती अनुपमा पाठक, डॉ प्रतिभा मिश्रा, डॉ प्रतिभा गुप्ता, गिन्दो देवी, महिला महाविद्यालय प्राचार्या सरला चक्रवर्ती, दीप्ति गुप्ता, मधु अग्रवाल, सीमा शर्मा, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, प्रतीक्षा मिश्रा, वेदांश आदि की सक्रियता में सफल कैम्प का आयोजन हुआ।
इस कैम्प में निशुल्क नेत्र परीक्षण डॉ प्रतिभा मिश्रा (भूतपूर्व नेत्रचिकित्सक गांधी नेत्र चिकित्सालय ) द्वारा किया गया।