शाहजहांपुर में बनी हवाई पट्टी पर रात में भी लैंड हो सकेंगे लड़ाकू विमान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शाहजहांपुर में बनी हवाई पट्टी पर रात में भी लैंड हो सकेंगे लड़ाकू विमान

Sunday, April 27, 2025 | April 27, 2025 Last Updated 2025-04-27T12:03:24Z
    Share
शाहजहांपुर में बनी हवाई पट्टी पर रात में भी लैंड हो सकेंगे लड़ाकू विमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दोपहर में किया निरीक्षण।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में बनाई गई 3.50 किलोमीटर हवाई पट्टी का आज दोपहर निरीक्षण करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे  के विस्तार की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक का विस्तार दिया जाएगा 

और मेरठ से हरिद्वार को भी गंगा एक्सप्रेसवे में जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेस में बनाया जाएगा यही चलकर आगे बुंदेलखंड को भी जोड़ेगा मुख्यमंत्री का कहना है
 कि इस गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद ,आगरा ,लखनऊ में लिंक एक्सप्रेसवे का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्री हब का निर्माण किया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

मुख्यमंत्री *योगी आदित्यनाथ* ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद से लिंक करके बुंदेलखंड तक जोड़ा जाएगा जब बुंदेलखंड में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जाएगी। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे पर 3.50 किलोमीटर की हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है इस हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमान 2और 3 अप्रैल को अपना पूर्व अभ्यास करेंगे जो की एक हमारे लिए हमारे देश के लिए गर्व का क्षण होगा। 

मुख्यमंत्री का कहना है कि यह हवाई पट्टी हमारे देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी होगी जहां वायु सेवा के विमान रात में भी लैंडिंग कर सकेंगे। वायु सेवा की हवाई पट्टी के दोनों और लगभग 250 सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 2019 में कुंभ के दौरान पश्चिम प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने का निर्णय लिया गया था 2020 में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को हमारे कैबिनेट ने मंजूरी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किलोमीटर की है 

इस एक्सप्रेसवे से बनने से विकास को गति मिलेगी इसके आसपास औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे ,रोजगार बढ़ेगा। इस गंगा एक्सप्रेसवे का चलाना शाहजहांपुर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था इसका निर्माण नवंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री *योगी आदित्यनाथ* आज रविवार को दोपहर 11:00 हरदोई मैं उनका हेलीकॉप्टर गंगा एक्सप्रेसवे पर बने हेलीपैड पर उतरा उसके बाद उन्होंने गंगा एक्सप्रेस वे पर हसनपुर गोपाल गांव के पास बिलग्राम तहसील क्षेत्र में करीब 5 किलोमीटर लंबे हिस्से का भ्रमण किया। 11:05 पर बाय कर में बैठकर ही हवाई पट्टी का निरीक्षण करने निकल पड़े

 निरीक्षण करने के बाद 11:19 पर वापस अपने हेलीपैड पर पहुंचे। इस दौरान वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों से उन्होंने कोई भी बातचीत नहीं की ।इसके बाद हरदोई से हेलीकॉप्टर के द्वारा शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस पे पर बने हेलीपैड पर 11:55 पर उतरे। उनके उतरने के उपरांत वहां पर बने हुए अस्थाई कैंप में *वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना 

सांसद अरुण कुमार सागर राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार ,विधायक हरिप्रकाश वर्मा अरविंद कुमार सिंह, विधायक मीरानपुर कटरा वीर विक्रम सिंह प्रिंस विधायक चेतराम ,विधायक तिलहर सलोना कुशवाहा एमएलसी डॉक्टर *सुधीर गुप्ता* एवं जिले के अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके उपरांत हवाई पट्टी का निरीक्षण किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close