जलालाबाद -खुदागंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द बन सकेगा बाईपास
शाहजहांपुर के सांसद *अरुण सागर* ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बाईपास बनाने की मांग की थी ।।
जनपद शाहजहांपुर के सांसद अरुण सागर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से *जलालाबाद- खुदागंज* राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर बाईपास बनाने की मांग की थी । सांसद अरुण कुमार का कहना है कि बाईपास बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग लगातार उनसे मांग कर रहे थे। सांसद अरुण सागर के द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर बाईपास बनाने की मांग की गई थी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद के पात्र को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही बाईपास बनने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सांसद अरुण कुमार सागर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है
सांसद ने बताया कि डबल इंजन की सरकार में विकास के कार्य बहुत तेजी से हो रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक देश में बड़ी योजनाओं पर केंद्र और प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व गंभीरता पूर्वक ध्यान दे रहा है।
सरकार की प्राथमिकता है कि देश के हर क्षेत्र में जनता को हर हाल में हर प्रकार की सहूलियत मिल सके ,उनको रोजगार मिल सके। सांसद ने बताया कि उनके द्वारा रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण और रेलवे से संबंधित तमाम सुविधाओं के मुद्दों को भी उठाया गया है।