फरीदपुर के पटाखा गोदाम में लगी आग।गोदाम चौकीदार झूलस गया ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

फरीदपुर के पटाखा गोदाम में लगी आग।गोदाम चौकीदार झूलस गया ।

Sunday, April 27, 2025 | April 27, 2025 Last Updated 2025-04-27T13:14:04Z
    Share
फरीदपुर के पटाखा गोदाम में लगी आग।
गोदाम चौकीदार झूलस गया ।
जनपद बरेली के तहसील फरीदपुर में हरियाली बाजार के पास हाईवे के किनारे बने एक पटाखा गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आज की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने पर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में पटाखा गोदाम पर मौजूद चौकीदार झुलस गया। पुलिस के द्वारा चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सीएफओ ने अग्निकांड के कर्म की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बरेली के निवासी अमरीश अग्रवाल की फरीदपुर में हाईवे पर हरियाली बाजार के पास पटाखे का गोदाम है। गोदाम में अमित अपने परिवार के साथ रहकर चौकीदारी करता है पुलिस के अनुसार रात लगभग 2:00 बजे पटाखा गोदाम में अचानक आग लग गई। 

अग्निकांड के बाद तेज आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।सूचना मिलते ही कोतवाली फरीदपुर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे उसके उपरांत उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तत्काल बुलाया ।

फरीदपुर बरेली से फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका इस दौरान गोदान में रखे लाखों के पटाखे जलकर राख हो गये। ्
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close