86 वां सालाना उर्से इनायती, राहती का आज हुआ आगाज़
*मिलक* तहसील मिलक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैसौडी़ शरीफ मुर्शिद नगर स्थित सुप्रसिद्ध दरगाह फसाहती, राहती, इनायती आज सरकारी चादरपोशी और गुलपोशी के साथ उर्से इनायती का आग़ाज़ हुआ।
बड़ी धूमधाम के साथ सरकारी चादर पोशी का कारवां दरगाह मुतावल्ली व सज्जादा नशीन हजरत मोहम्मद सबाहत हसन शाह के ज़ेरे सर परस्ती मुर्शीद नगर के प्रमुख मार्गो से गश्त करते हुए दरगाह शरीफ पर पहुंचा।
और बड़ी धूमधाम के साथ हजरत ख्वाजा मोहम्मद इनायत हसन शाह रहमतुल्लाह अलेह के मजा़रे अक़दस पर दरगाह के साहिबे सज्जादा नशीन हजरत मोहम्मद सबाहत हसन शाह ने चादर पेश की गुलपोशी की और पूरे मुल्क की हिफाजत तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ फरमाई इस मुबारक मौके पर सभी जायरीन बड़ी अकीदतमंदी के साथ मजार शरीफ पर गुलपोशी की और अपनी दुआओं के लिए हाथ उठाएं।
दरगाह फसाहती,इनायती, राहती के साहबे सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा मोहम्मद सबाहत हसन शाह ने बताया कि आज रात दरगाह परिसर में मिलाद उल नबी और मुशायरा का प्रोग्राम होगा और कल 3 अप्रैल को बरोज जुम्मेरात को दरगाह
हजरत ख्वाजा क़िब्ला राहत हसन शाह रहमतुल्लाह अलेह के मजा़रे अक़दस पर सरकारी चादर पेश की जाएगी
और मुल्क की तरक्की वह हिफाजत के लिए दुआ फरमाई जाएगी।
आज उर्से इनायती, राहती, में क्षेत्रीय अकीदतमंदो के अलावा देश एवं विदेश के जायरीन ने शिरकत की
मुख्य रूप से उपस्थित रहे हजरत फरहत हसन शाह साहिब चौधरी धनवीर सिंह, जाकिर हुसैन एडवोकेट, मोहम्मद इरशाद खान,