पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना मिलक का किया गया आकस्मिक निरीक्षण-
रामपुर । आज दिनांक 26.04.2025 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना मिलक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर,
मालखाना रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, फ्लाई शीट आदि एवं उनके रख रखाव, साफ-सफाई, उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टयों को चैक किया गया, साथ ही थाना परिसर में बने कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक,
भोजनालय, मालखाना आदि का निरीक्षण कर थाना मिलक परिसर में सैनिक सम्मेलन कर पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों की समस्याओं को सुना गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । निरीक्षण उपरान्त पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा अपराध नियन्त्रण,
कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत थाना मिलक क्षेत्रान्तर्गत मय पुलिस बल के पैदल गस्त की गयी । इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ।