अब वह वक्त है पत्थरों को छोड़कर फूलों की वर्षा करना है
रामपुर। आज शुक्रवार को रामपुर शहर में स्वयं सेवक संघ द्वारा पद संचालन किया गया। जो आर्य समाज मंदिर से शुरू होकर बाजारो में घूमता हुआ जब जामा मस्जिद गेट पर पहुंचा
तब मुस्लिम महासंघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की,मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि
संघ की सेवा को कोई भी भारतीय नजर अंदाज नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि संघ ही है जो देश में भाईचारा प्रेम सौहार्द तरककी की जमानत लेता है ।
संघ हमेशा से दूसरों को खुशियां और शांति बांटने के लिए अपनी खुशियां और तमाम जिम्मेदारियां को त्याग देता है ।
उन्होंने कहा कि ऐसे त्यागियो पर पुष्प वर्षा करके हम गर्व महसूस करते हैं।
अब वह वक्त है पत्थरों को छोड़कर फूलों की वर्षा करना है
तभी एक बेहतरीन भारत पूरे विश्व स्तर पर विश्व गुरु की भूमिका निभा सकता है ।
इस अवसर पर सादिक नदीम, राशिद खान, रयान खान, परवेज़ खान, माजिद शमसी तथा सुहेल अंसारी आदि उपस्थित रहे।