संस्कृत विद्यालय की बर्षों पुरानी जमीन तहसील प्रशासन ने ग्राम समाज मे दर्ज किया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संस्कृत विद्यालय की बर्षों पुरानी जमीन तहसील प्रशासन ने ग्राम समाज मे दर्ज किया

Friday, April 25, 2025 | April 25, 2025 Last Updated 2025-04-25T10:39:00Z
    Share
संस्कृत विद्यालय की बर्षों पुरानी जमीन तहसील प्रशासन ने ग्राम समाज मे दर्ज किया
मामला रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील का है जहाँ अहरों मार्ग पर गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय कनकपुर की गाटा संख्या 155 की 26 बीघा जमीन को अचानक बिलासपुर तहसील प्रशासन ने ग्राम समाज की जमीन घोषित कर दिया इस खेल का पांच साल तक किसी को भी पता ही नहो चला जब इस बात का स्कूल 

के प्रबंध समिति के अध्यक्ष बाबा अरविंद गिरी जी को पता चला उन्होंने बिलासपुर प्रशासन से सम्पर्क किया तो बाबा ने मीडिया को बताया कि एस. डी .एम.महोदय अवनीश कुमार ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जेल भेजने की धमकी दी प्रबंध समिति के 

अध्यक्ष बाबा अब अवधेश गिरी जी का कहना है कि हम लोग साधु हैं हमें धन दौलत जमीन से कोई मोह नहीं है मगर जो जगह संस्था की है और बरसों पुरानी है वह उसी के पास रहनी चाहिए वह हमारी निजी संपत्ति नहीं है

 उनका कहना है कि अब तक हजारों छात्र उसे विद्यालय से पढ़कर अच्छी-अच्छी पदों पर कार्यरत हैं और देश की सेवा कर रहे हैं ऐसे में यह घटना भी उनके दिलों को ठेस पहुंचाएगी उनका कहना है आज जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं इस लालच में इसमें कुछ भू माफिया व राजनीतिक लोगों का दखल इसमें बढ़ गया है 

जिनके इशारे पर यह सब हो रहा है तहसील प्रशासन से प्रबंध समिति को धमकियां भी समय समय पर मिल रही हैं सबाल यह उठता है कि तहसील कर्मचारियों को स्कूल समिति को धमकी देने का क्या मतलब है यह काम तो पेशेवर भू माफिया करते हैं ना कि सरकारी कर्मचारी
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close