मिलक भीम आर्मी भारत एकता मिशन (पंजी.) संगठन के पदाधिकारियो ने जिला रामपुर तहसील मिलक गांव राठौडा का मझरा निवासी अरुण कुमार ने यूपीएससी परिणाम 2024 में IAS परीक्षा में 911 वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बनने पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की फोटो एवं माता-पिता को फूल मलाये पहनाकर स्वागत कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
अरुण कुमार जी के आईएएस बनने पर उन्होंने बहुजन समाज ही नहीं अपितु पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उनकी मेहनत एवं प्रेरणा से बहुजन समाज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए तथा अपना ध्यान हमेशा किसी भी परिस्थिति में शिक्षा को अपना उद्देश्य एवं जीवन का आधार बनाएं ।
जिससे अपने समाज की तरक्की संभव हो तथा नवनियुक्त आई ए एस अरुण कुमार जी से बहुजन समाज को अपेक्षा है कि आप बहुजन समाज के युवाओं को हर संभव शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सहायता एवं मदद करने की अपेक्षा तथा उम्मीद आपसे की गई है ।बहुजन समाज को आप पर गर्व है ।
आप बहुजन समाज के बच्चों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित एवं उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे। तथा बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की विचारधारा की प्रति जागरूक करेंगे।
इस उपरांत एड.सत्यपाल सिंह बादल (प्रदेश सचिव) राजेश खन्ना (मंडल प्रभारी) सुखवीर हिंदुस्तानी (जिला अध्यक्ष) जगदीश कुमार (जिला प्रभारी) राजीव सिंह (जिला सचिव) विपिन कुमार (विधानसभा अध्यक्ष) अनिल कुमार, नेम पाल सिंह, एडवोकेट बंता सिंह सुखदेव लाल आदि उपस्थित रहे।