नायव तहसीलदार विसौली ने सरकारी जमीन से बुल्डोजर कार्यवाही कर हटवाया अवैध कब्जा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

नायव तहसीलदार विसौली ने सरकारी जमीन से बुल्डोजर कार्यवाही कर हटवाया अवैध कब्जा

Saturday, April 26, 2025 | April 26, 2025 Last Updated 2025-04-26T08:23:51Z
    Share
नायव तहसीलदार विसौली ने सरकारी जमीन से बुल्डोजर कार्यवाही कर हटवाया अवैध कब्जा ,
 बगरैन - तहसील विसौली क्षेत्र के ब्लाक वजीरगंज के ग्राम पंचायत वरीपुरा मजरा इटौआ मे सरकारी ग्राम समाज की 1 वीघा जमीन गाटा संख्या 474 मे 63 ऐरी पर कृष्णपाल सिह पुत्र वादाम सिह सुदेश सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह ने दरवाजे खोल कर पक्का कमरा बनाकर रास्ते मे समरसेविल लगाकर तथा चारा मशीन तथा जानवर वाधकर कब्जा कर लिया है
 जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी विसौली से लिखित मे की गयी उसके वाद 14 अप्रैल को 1076 मुख्यमंत्री पोर्टल आवेदन संख्या 92514900014437 पर अवैध कब्जा हटाने के लिए शिकायत की गयी ,15 अप्रैल को नायव तहसीलदार सृजन यादव विसौली हल्का लेखपाल लोकपाल तथा तहसील टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पैमाइश 
की पैमाईश मे अवैध कब्जा पाया गया जिसे हटाने के लिए नायव तहसीलदार विसौली ने 7 दिन यानी 21 अप्रैल तक अवैध कब्जा धारको से स्वयं हटा लेने को कहा था । 7 दिन वीत जाने के वाद सरकारी ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा नही हटाया है 

 21 अप्रैल को जिलाधिकारी महोदय वदायू से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की गयी , 25 अप्रैल को नायव तहसीलदार विसौली सृजन यादव हल्का लेखपाल लोकपाल के साथ ग्राम इटौआ पहुचे जहा अवैध रूप से सरकारी जमीन से

 कब्जा धारको के कब्जे पर वोल्डोजर चला कर मुक्त करायी गयी तथा चेतावनी दी अगर द्ववारा अवैध कब्जा किया तो सक्त कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा वही अवैध कब्जा करने वालो मे हडकम्प मच गया । 

 नायव तहसीलदार विसौली सृजन यादव ने बताया कि शियकत मिली थी कि ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है पहले अवैध कब्जा धारको से स्वतः खाली करने को कहा लेकिन उन्होंने खाली नही की जे सी वी से गाटा संख्या 474 की 63 ऐरी सरकारी जमीन खाली करा दी गयी है

 अगर किसी ने द्ववारा कब्जा किया तो सक्त कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा । वही हल्का लेखपाल लोकपाल ने ग्राम इटौआ मे कैम्प लगाकर किसानो की फार्मर रजिस्ट्री की तथा किसानो को फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराने को कहा कि आप अपने ग्राम पंचायत सहायक के यहा भी करा सकते है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close