राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कोऑर्डिनेटर योगेश जोशी ने एसपीएमएल इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के द्वारा गांव में कराए गए कार्य का किया निरीक्षण
रामपुर। जैसा कि आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना हर घर जल मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य में जिले के हर गांव में हर घर जल पहुंचने के लिए टंकी बनाकर गांव की गलियारों में अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाकर घर-घर पानी पहुंचाया। इसी क्रम में आज दिनांक 2 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को जनपद की तहसील मिलक क्षेत्र के अंतर्गत राज्य
पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कोऑर्डिनेटर योगेश जोशी ने जनपद के तहसील मिलक क्षेत्र के अंतर्गत पशुपुरा गांव में जाकर पानी की टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव में बनी टंकी कैंपस में एक हल्की सी लीकेज नजर आई जिसको लेकर एसपीएमएल इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अंगद पांडे को ठीक करने के निर्देश दिए
जिसको लेकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अंगद पांडे ने लेबर के द्वारा तत्काल कार्य कराकर लीकेज को बंद कराया। तत्पश्चात कोऑर्डिनेटर योगेश जोशी ने पूरे गांव में घूम कर हर गली में भ्रमण किया जिसके अंतर्गत हर गली में क्लोरीन युक्त पानी सुचारू रूप से चला पाया गया।
निरीक्षण के दौरान पशुपुरा गांव के हर मार्ग को दुरुस्त पाया गया जिसमें किसी ग्रामवासी की ओर से कोई शिकायत या कमी नहीं पाई गई।