पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा नि-क्षय मित्र के रुप में क्षय रोग से पीडित बच्ची को लिया गया गोद
रामपुर । आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र द्वारा नि-क्षय मित्र के रुप में जोगी की बगिया निवासिनी एक क्षय रोग से पीडित बच्ची को गोद लिया गया तथा पोषण आहार सामग्री की पोटली भेंट की गयी ।
पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा 06 माह तक बच्चे की देखभाल और अन्य जरूरत जैसे पौष्टिक आहार सम्बन्धी जरुरतों का ध्यान रखा जाएगा ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा बताया गया कि वे इस बच्ची को नियमित औषधि के सेवन एवं पोषण सामग्री को माध्यम से टीबी मुक्त कराने का पूर्ण प्रयास करेंगे ।