आईएएस अरुण कुमार को एस.सी/एस.टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आईएएस अरुण कुमार को एस.सी/एस.टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया

Saturday, April 26, 2025 | April 26, 2025 Last Updated 2025-04-26T14:03:14Z
    Share
आईएएस अरुण कुमार को एस.सी/एस.टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया
मिलक । रठौंडा गांव मझरा के होनहार अरुण कुमार सागर ने देश की सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी 2024 (आईएएस) में 911वीं रैंक प्राप्त कर पूरे रामपुर को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर एस.सी/एस.टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन

,रामपुर के जिलाध्यक्ष राम बहादुर गौतम के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने उनके घर पहुँचकर बाबा साहब का चित्र भेंट कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया व शुभकामनायें दीं। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल आपके परिवार के लिए बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है।

 आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन आज युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई है। अरुण की प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय से ही हुई है जिससे यह हमारे विभाग के लिए भी गर्व का विषय है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर हृदय से बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए 

अनंत शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रमेश पाल सिंह (कोषाध्यक्ष ), बीर सिंह (संरक्षक), प्रेमचंद (उपाध्यक्ष ), अशोक रावत (ब्लॉक अध्यक्ष चमरौआ ), अशोक बाबू (जिला सदस्य ), सुरेन्द्र सिंह (उपाध्यक्ष ),

 सुनील कुमार( जिला महामंत्री ), डॉ. राजेश कुमार (उपाध्यक्ष ), सरदीप गौतम (जिला प्रचार मंत्री )चमन सिंह गौतम, राम अवतार,ऋषि पाल सिंह, नरेश कुमार (उपाध्यक्ष),मुकेश (जिला उपाध्यक्ष आदि सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close