कोतवाली मिलक पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मिलक के पर्यावेक्षण मे मुझ प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा आज दिनांक –25.04.2025 को 02 नफर वारण्टी अभियुक्त गण संजीव पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम खाता चिन्तामन थाना
मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित वाद सं0 353/22 मु0अ0सं0 324/21 धारा 323 भादवि नियत दिनांक 7/5/25 मा0 न्या0 अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर को खुद के मस्कन ग्राम खाताचिन्तामन से 13.10 बजे पर गिरफ्तार किया गया ।
तथा वारण्टी अभियुक्त राकेश उर्फ बब्लू पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम इनायतपुर थाना मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित वाद सं0 449/24 मु0अ0सं0 141/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मा0 न्या0 अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 03/05/2025 को खुद के मस्कन ग्राम इनायतपुर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को सम्बन्धित मा0 न्या0 रामपुर भेजा गया ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण का विवरण
1. संजीव पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम खाता चिन्तामन थाना मिलक जनपद रामपुर
2. राकेश उर्फ बब्लू पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम इनायतपुर थाना मिलक जनपद रामपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री श्रीकान्त सत्यार्थी
2. उ0नि0 श्री सुनील कुमार
3. हे0का0 34 सुभाष चन्द्र
4. का0 1857 सुमित कुमार