डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक
उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण
बदायूं: 25 अप्रैल। जिलाधिकारी अवनीश राय ने जिला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने फिरोजाबाद की कंपनी द्वारा जनपद के आसफपुर में 26 करोड रुपए की लागत से लगाए जा रहे बायो सी0एन0जी0 प्लांट से संबंधित समस्या के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास
अभियान अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लंबित आवेदन पत्रों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि डायट ऑडिटोरियम में आवेदकों के समक्ष उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। बैंक अधिकारी आवेदन पत्रों को लंबित न रखें तथा प्राथमिकता पर उसका निस्तारण कराएं।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर समय अंतर्गत लंबित 53 आवेदन पत्रों का समय सीमा के अंदर निस्तारण क