यूपीएससी में चयनित छात्र अरुण कुमार को स्मृति चिन्ह एवं शोल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

यूपीएससी में चयनित छात्र अरुण कुमार को स्मृति चिन्ह एवं शोल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Saturday, April 26, 2025 | April 26, 2025 Last Updated 2025-04-26T12:47:52Z
    Share
यूपीएससी में चयनित छात्र अरुण कुमार को स्मृति चिन्ह एवं शोल ओढ़ाकर किया सम्मानित
रामपुर। आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को मिलक नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक के वंदना सत्र में यूपीएससी में चयन छात्र अरुण तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2024- 25 में जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंश पांडे, सुशांत, 

आयुष तथा हाई स्कूल में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हिमांशु एवं छात्रा शीतल कुमारी के साथ उनके अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमान डॉ राजकुमार महेश्वरी, उपप्रबंधक हरिओम अग्रवाल जी, सदस्य बाबूराम गंगवार, सर्वेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्रीमान आनंद पाल सिंह, मोतीराम गंगवार,

 भगवान दास एवं महिपाल जी के साथ-साथ गणमान्य लोगों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त पदाधिकारी एवं प्रधानाचार्य ने यूपीएससी मे चयन छात्र अरुण को स्मृति चिन्ह एवं शौल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर उनको सम्मानित किया।

 इसके साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 में जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह एवं माला पहनकर सम्मानित किया गया। जिसमें इंटर टॉपर छात्र अंश पांडे, सुशांत, आयुष एवं हाई स्कूल टॉपर छात्र हिमांशु एवं छात्र शीतल कुमारी रही।

इस अवसर पर यूपीएससी में चयनित छात्र अरुण जी ने कहा कि हमें किसी परीक्षा की तैयारी से पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए उसी के माध्यम से तैयारी शुरू करें और उन्होंने कहा कि यह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज न कि मिलक क्षेत्र का अग्रणी विद्यालय है बल्कि मुरादाबाद मंडल का यह सबसे श्रेष्ठ विद्यालय है।

 अब तक इस विद्यालय में न कि कई छात्र एमबीबीएस चिकित्सा के क्षेत्र में चयनित हो चुके हैं बल्कि कई छात्र आईआईटी कर इंजीनियर बने हैं और कई अध्यापक और कई विदेश में रिसर्च कर रहे हैं। और अब तक तीन छात्र प्रशासनिक सेवा में चयन हो चुके हैं।

 विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार महेश्वरी जी ने अपनी उद्बोधन में कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई में अध्यनरत रहना चाहिए तभी सफलता प्राप्त हो सकती है।

 कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी का आभार प्रकट किया एवं छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वह अपनी पढ़ाई में निरंतर प्रयास करते रहें । कार्यक्रम का संचालन शुभम सक्सेना जी ने किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close