बंद पड़े हुए मकान में चल रहा था सट्टे का खेल, पुलिस ने छापा मारकर किया 14 आरोपियों को गिरफ्तार
सरगना हुआ फरार।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अपराधियों को पकड़ने एवं अपराध को नियंत्रित करने के लिए चला जा रहा है अभियान के क्रम में थाना बारादरी पुलिस के द्वारा सोमवार की रात को सूचना के आधार पर श्यामगंज
चौकी क्षेत्र के गंगापुर में एक बंद पड़े हुए मकान में दविश मारकर सट्टा खेल रहे 14 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गिरोह का सरगना तनु उर्फ जगमोहन भाग गया। आरोपियों के पास से 29540 नगद ,
6 मोबाइल फोन अनेक कंपनियों के ,चार पेन ,दो पेज सट्टा पर्चियां, दो पैमाने, दो कैलकुलेटर, दो काउंटर बैठने वाले बरामद किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दीपक गुप्ता और धर्मेंद्र यादव पहले भी सट्टे के आरोप में जेल जा चुके हैं।
14 लोग जिनकी गिरफ्तारी हुई
धर्मेंद्र यादव निवासी मणिनाथ, दीपक गुप्ता निवासी फालतू गंज कालीबाड़ी ,रमाशंकर निवासी शरण रोहित राजपूत निवासी गंगापुर ,
रवि कुमार निवासी रोहिली टोला ,भूपेंद्र पाल निवासी मोहनपुर , राजीव कुमार निवासी बोर्ड प्रेम नगर, अंकित गुप्ता निवासी तराशेरपुर, राकेश कश्यप निवासी करगैना ,मुन्ना निवासी बान खाना, नूरुद्दीन निवासी चौधरी तालाब, अयूब निवासी कंकर टोला, श्याम कुमार माधोबाड़ी, राहुल गोस्वामी निवासी माधौवाडी़ जनपद बरेली।