बदायूं में तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी..... एक की मौत 30 घायल.
उप संपादक दुष्यंत सिंह बदायूं
जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह घायलों का हाल जानने मेडिकल कालेज पहुंचे
पूरा मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के देहमू के पास की घटना......
एक प्राइवेट डबल डेकर बस रजि0 सं0 UP 81 DT 0869 बरेली से जयपुर जा रही थी। थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत कछला रोड पर देहमू के निकट रात्रि करीब 01.00 बजे बस अचानक अनियन्त्रित होकर पलट गई।
बस में करीब 55 यात्री सवार थे जिनमें से घटना में करीब 30 यात्री (महिलायें व बच्चे सहित) घायल हो गये। सभी घायलों को तत्काल एम्बूलेंसो के माध्यम से सीएचसी उझानी एवं मेडिकल कालेज, बदायूँ में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा अन्य घायल यात्री उपचाराधीन हैं। सभी घायलों के परिजनों को जरिये दूरभाष अवगत करा दिया गया है
तथा मृतक के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी बदायूँ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया