कल रात्रि ब्लाक सहसवान के औरंगाबाद टप्पा जामिनी ग्राम में हुई घटना के परिपेक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशान्त त्यागी के निर्देशन में स्वास्थ्य टीम सहसवान
द्वारा आज दिनांक 22/5/25 को स्वास्थ्य कैम्प आयोजित कर जनमानस का ईलाज कर जीवन रक्षक औषधि भी प्रदान की गई।
आयोजित स्वास्थ्य कैम्प का निरीक्षण उप जिलाधिकारी सहसवान द्वारा किया गया।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक के साथ कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।