पारंपरिक कारीगरों को निःशुल्क माटीकला टूल-किट वितरण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पारंपरिक कारीगरों को निःशुल्क माटीकला टूल-किट वितरण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Wednesday, May 21, 2025 | May 21, 2025 Last Updated 2025-05-21T16:21:02Z
    Share
पारंपरिक कारीगरों को निःशुल्क माटीकला टूल-किट वितरण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बदायूँ: 21 मई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्र्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित 

निःशुल्क माटीकला टूल-किट योजना के अर्न्तगत निःशुल्क टूल्स किट्स वितरण योजना में जनपद-बदायॅू के प्रजापति समाज के परम्परागत कारीगर/स्वरोजगार में रूचि रखने वाले युवक व युवतियों को आधुनिक निःशुल्क माटीकला इलैक्ट्रिनिक चॉक निःशुल्क वितरण हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र बोर्ड की वेवसाइट

 https://upmatikalaboard.in की ऑनलाइन सेवाओ के अर्न्तगत ’ऑनलाइन टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन‘ में आवेदन 15 जून 2025 तक सांय 5ः00 बजे तक आमन्त्रित किये जाते है। 

आवेदको का चयन विभाग द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें माटीकला कामगारो व परम्परागत कारीगरों एवं आर्थिक रूप से अत्यन्त पिछडे, वी0पी0एल0 परिवार के सदस्यों को वरीयता दी जायेगी, ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष कम न हो एंव 50 वर्ष से अधिक न हो।

उन्होंने बताया कि प्रजापति समाज के आवेदक निःशुल्क माटीकला विद्युत चलित चॉक प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन https://upmatikalaboard.in पर जाकर जनसेवा केन्द्र या लोकवाणी केन्द्र से दिनॉक-15.06.2025 तक कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन पत्र के डाउनलोड उपरान्त स्वाहस्ताक्षर प्रति मो0 शहवाजपुर पुरानी चुंगी बरेली रोड बदायॅू स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा कर सकते है।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close