विकलांग प्रार्थिनी की जमीन पर गांव के दबंग वा भूमाफिया लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है
सहसवान:- आपको बताते चलें सहसवान के गांव अब्बूनगर की रहने वाली श्रीमती सावित्री (विकलांग) पत्नी किशन लाल अब्बू नगर की रहने वाली है।
प्रार्थिनी ने अपने ही गांव के रहने वाले महेश, वीरेश वा मनोज पुत्रगण साधु से दिनांक 24/12/2024 को भूमि गाटा संख्या 315 का बैनामा पंजीकृत कराया गया था।
जिसमें के नाम दाखिल खारिज भी हो चुकी है और गांव के दबंग भूमाफिया शंकर पुत्र मस्सू लाल वा मुकेश पुत्र शंकर तथा भगवान देवी पत्नी शंकर ने दबंगाई वा बदमाशी के बल पर
विकलांग प्रार्थीनी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर झोपड़ी डाल ली है। जब प्रार्थिनी ने इस बात का विरोध किया तो गंदी गंदी गालियां देकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे।
विकलांग प्रार्थिनी ने तहसील सहसवान को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। प्रार्थिनी की भूमि गाटा संख्या 315 कब्जा मुक्त कराने हेतु
राजस्व वा हल्का लेखपाल एवं पुलिस बल की मौजूदगी में उपरोक्त लोगों से मेरी उक्त भूमि का कब्जा मुक्त कराया जाए एवं उपरोक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर के विकलांग सावित्री पत्नी किशन लाल ने न्याय की गुहार लगाई है।