उत्तरकाशी में हुआ हेलीकॉप्टर हादसा, पांच लोगों की हुई मौत
हेलीकॉप्टर सेवा पर लगा ब्रेक।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आज बृहस्पतिवार की सुबह एक बड़े हादसे की खबर आई। उत्तरकाशी के गंगनानी के पास एक प्राइवेट 7 सीटर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सात लोग सवार थे पांच लोगों की मृत्यु हो गई दो अन्य लोग घायल बताएं जा रहे हैं।
रेस्क्यू टीम ने वहां पहुंचकर अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार हेलीकॉप्टर गंगनानी से आगे नाग मंदिर के पीछे भागीरथी नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
सूचना मिलते ही उत्तराखंड पुलिस, आर्मी, SDRF, आपदा प्रबंधन, QRT, 108 एम्बुलेंस तहसीलदार भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी एरो ट्रंक का था। इसमें कुल सात लोग सवार थे उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से गंगा नानी की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है।
आज सुबह लगभग 9:00 बजे एसडीआरएफ को हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना प्राप्त हुई इसके तुरंत बाद पटवारी के मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम और पोस्ट उजेली से उप निरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में दूसरी टीम मौके के लिए रवाना हुई।
SDRF-टीम भटवाड़ी ने घटना स्तर पर पहुंच कर देखा कि हेलीकॉप्टर करीब 200 से ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। टीम के द्वारा मौके पर बेस बनाकर खाई में उतरकर आरक्षण कार्य शुरू कर दिया गया
घटना स्टार की स्थिति अत्यंत चुनौती पूर्ण बताइए जा रही है लेकिन राहत एवं बचाव कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है प्रशासन की ओर से हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं और हेलीकॉप्टर सेवा पर तत्काल रोक लगा दी गई है।