कोतवाली मिलक पुलिस ने लड़ाई झगड़ा में शांति भंग में किया चालान
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मिलक रामपुर के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा मारपीट पर आमदा 01 नफर अभियुक्त
सुमित पुत्र मूलचन्द उम्र 24 वर्ष निवासी मौ0 नसीराबाद थाना मिलक जनपद रामपुर को अन्तर्गत धारा 170/126/135 भा.ना.सु.सं. के गिरफ्तार कर मा0 न्या0 एसडीएम कोर्ट मिलक भेजा गया ।