मिलक गौ शाला में गायों की मौत, वजह भूख ,गंदगी, लापरवाही

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मिलक गौ शाला में गायों की मौत, वजह भूख ,गंदगी, लापरवाही

Tuesday, May 20, 2025 | May 20, 2025 Last Updated 2025-05-20T11:02:57Z
    Share
मिलक गौ शाला में गायों की मौत, वजह भूख ,गंदगी, लापरवाही
रामपुर जिले की मिलक तहसील के अंतर्गत गौशाला में पांच गायों की भूख ओर लापरवाही के कारण मोत हो गई जब मीडिया कर्मी अचानक गौ शाला पहुचे तो वहाँ के हालातों ने सारी हकीकत खुद वयां कर दी गौ शाला में गंदगी का अंबार लगा था व बदबू की वजह से रुक पाना असंभव हो रहा था

 गायों के शरीर की हड्डियां साफ दिख रही थीं पीने का पानी मटमैला व काला हो रहा था उन्ही गायों के बीच मे गायों के मृत शरीर पड़े थे भूख का आलम ये था कि हमें व कुछ मेम्बर लोगो को देख कर गायों का झुंड हमारी ओर इस आस में दौड़ कर आया कि हम कुछ खाने को लाये हैं 

 चारे के बारे में पूछा गया तो गौ शाला के एक कर्मी ने सिर्फ फोन में हरा चारा लदी ट्राली के फोटो दिखाये गोदाम में भूसा था पर हरा चारा कहीं नही दिखा दूसरे दिन पहुचने पर भी हरा चारा गायों को नहीं मिला था यानी कि वह सर्फ सुख भुस खा रही थीं 

 20 कट्टे पशु आहार के पाए गये जो कि एक दिन पहले भी यही संख्या थी 
एक बहुत बड़ी प्रशासन की कमी जो सामने आई वह यह थी कि गायों के साथ सांडों को भी रखा गया था जो कि नही होना

 चाहिए था जानवरों की संख्या के हिसाब से शेड में पर्याप्त जगह नहीं है काफी पशु तेज धूप में खड़े होने को मजबूर हैं मिलक नगर पालिका के सभासद सोमपाल गोस्वामी वार्ड नंबर 12, भगवान दास सक्सेना, वार्ड नंबर 13, तेजपाल कोरी वार्ड नंबर 1, शिवा वाल्मीकि वार्ड नंबर 4, रेहान अली वार्ड नंबर 14 मौजूद रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close