डीएम के हस्तेप के बाद हरकत आई नगर पालिका, नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज मार्ग पर युद्ध स्तर पर चला सफाई का कार्य,

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम के हस्तेप के बाद हरकत आई नगर पालिका, नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज मार्ग पर युद्ध स्तर पर चला सफाई का कार्य,

Thursday, June 26, 2025 | June 26, 2025 Last Updated 2025-06-26T13:01:33Z
    Share
डीएम के हस्तेप के बाद हरकत आई नगर पालिका, 
नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज मार्ग पर युद्ध स्तर पर चला सफाई का कार्य, 
2 दिन पूर्व इसी जल भराव में दो बैलों की करंट से मौत हो गई थी,

सहसवान,बदायूं। नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज मार्ग पर जल भराव के चलते 2 दिन पूर्व विद्युत करंट पानी में उतर आने से दो बैलों की तड़प तड़प कर मौत हो गई थी अन्य तीन राहगीर बाल बाल बच गए थे उसी से आकरोर्षित मोहल्ले व ग्राम वासियों ने स्टेट बैंक चौराहे पर जाम लगा दिया था 

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी ने व मुश्किल जाम लगा रहे लोगों को समझा बूझाकर जाम खुलवाया था उसी को लेकर मोहल्ले के कुछ लोग जिलाधिकारी बदायूं से मिले इस घटना से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी के हस्तेप के बाद नगर पालिका चेती ओर 

पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने युद्ध स्तर पर सैफुल्लागंज मार्ग पर सफाई अभियान चला रखा दोनो ओर बने नाले की तड़ी झाड़ सफाई करने में जुटे सफाई कर्मचारी इस दौरान मौके पर रहे अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार और उन्होंने कहा इस सफाई के बाद इस सड़क को जहां तक जल भराव हो रहा है 

उतनी सड़क को 2 फीट ऊंचा करा दिया जायेगा जिससे इस मार्ग पर जल भराव की समस्या नहीं होगी और आगे नाले का निर्माण चल रहा है जिससे भविष्य में जल भराव से निजात मिल जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close