थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त व 02 वारण्टियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों व वारण्टियों की गिरफ्तारी अभियान के
अन्तर्गत आज दिनांक 14.07.2025 को थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 103/2025 धारा 108 बीएनएस बनाम सुमित पुत्र लाला राम निवासी ग्राम सकतपुर थाना मुसाझाग जिला बदायूँ को
मुखबिर खास की सूचना पर सैंजनी रोड गडिया शाहपुर मोड वाले रास्ते से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। तथा 02 वारण्टियों 1.वीरेश पुत्र महेन्द्र् सिहं 2.हवलदार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम खिरकिन
नगला थाना हजरतपुर जिला बदायूँ सम्बन्धित वाद संख्या 2120/18 धारा 323/324/504/427 आईपीसी व 3(1)द SC/ST ACT माननीय Special judge SC/ST (P.A) ACT BUDAUN को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।