लूट व ठगी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को 02 तमंचा 315 बोर 01 खोखा 315 बोर एवं 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 7700/- रू0 समेत गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में *थाना कोतवाली पुलिस
द्वारा कार्यवाही करते हुए ठगी करने वाले अभियुकगण 1. सनी पुत्र किशनलाल 2. सजय उर्फ आमित कुमार पुत्र गुलाब सिह निवासीगण मो0 काजी थाना अलीगंज जनपद एटा को लूट की योजना बनाते समय कादरी गेट के
पास से दो तमंचे 315 बोर व एक खोका व 3 कारतूस 315 बोर व मु0अ0स0 196/25 धारा 318(4)/317 (2) बीएनएस से समन्ब्धित 4500/- रू0 व मु0अ0सं0 307/25 धारा 318(4)/317(2) बीएनएस थाना सिविल लाईन की घटना से सम्बन्धित 3200/- रूपये सहित गिरफ्तार किया
गया। बरामदी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 197/25 धारा 312/313/109 बीएनएस 3/25 (1-बी) ए /27 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण-
1. सनी पुत्र किशनलाल निवासी मो0काजी थाना अली गंज जनपद एटा
2. संजय उर्फ आमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी निवासी मो0 काजी थाना अली गंज जनपद एटा