कुंवरगांव पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तगण को कुल 1.6 किलोग्राम अफीम मय एक बोलेरो गाडी समेत किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी
नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कुंवरगांव के नेतृत्व में *थाना कुंवरगाव पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन / व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तगण 1. अनिल कुमार पुत्र लखनपाल निवासी रूखाडा थाना सिरौली
जनपद बरेली 2. रनवीर सिंह पुत्र गुलफाम सिंह निवासी ग्राम बहजुईया थाना आँवला जनपद बरेली 3. रुपचन्द्र पुत्र बुद्धसैन निवसी ग्राम मिल्क बहादुरगंज थाना विशारतगंज जनपद
बरेली को मय गाडी बुलेरो रजि0नं0 (UK 06 Q 9100) व 1.6 किलोग्राम अफीम समेत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय बदायूँ के समक्ष पेश किया गया।