थाना इस्लामनगर क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटनाओं में संलिप्त 04 शातिर चोरो को चोरी की गयी एक पडिया व नगद रूपये समेत गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के0के0 सरोज के कुशल पर्यवेक्षण एवं पुलिस उपाधीक्षक बिल्सी श्री संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह
की अगुवाई मे थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा, थाना क्षेत्रन्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर चोर 1.दानिश पुत्र भूरा निवासी मौ0 कुरैशियान कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ उम्र 26 वर्ष 2. गुड्डू पुत्र जाकिर निवासी मौ0 कुरेशियान कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ उम्र करीब 28 वर्ष 3.मुस्तकीम पुत्र नवीजान
निवासी मौ0 लक्ष्मणगंज कस्बा व थाना चन्दौसी जिला सम्भल उम्र करीब 38 वर्ष 4.अनीस उर्फ काले उर्फ जमील निवासी मौ0 कुरैशियान कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ उम्र करीब 25 वर्ष को एक पडिया रंग काला, वाहन छोटा हाथी नं0 UP 24 AT 5828 व चोरी का माल बेचकर प्राप्त किये 26,000/- रूपये समेत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पूछताछ – गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ पर अभियुक्तगण ने सामूहिक रूप से बताया कि हम लोगों ने अपने दो अन्य साथी आरिस पुत्र आकिल व साजिद पुत्र साहिद नि0गण मौहल्ला कुरैशियान कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ के साथ मिलकर दिनांक
29.06.2025 की रात्रि मे कस्बा इस्लामनगर से एक भैंस व पडिया चोरी की थी और उसी रात्रि मे एक पडिया ग्राम चिडिया खेडा से चोरी की थी । भैंस व एक पडिया को मुरादाबाद के ताहपुर मे लगने वाले बाजार मे 72,000/- रूपये मे बेच दिया था तथा एक पडिया हमने छुपा रखी थी,
जिसे आज हम कहीं बाजार में बेचने जा रहे थे और बताया कि इसके अलावा पाँच दिन पहले जब हम सभी लोग भैस चोरी की फिराक मे रात्रि के समय ग्राम भवानीपुर मे गये थे तो भैस चोरी तो नही कर पाये लेकिन गाँव के बाहर एक घर के अन्दर घुसकर बक्से में से 6,000/- रूपये तथा कुछ चाँदी की चीज चोरी की थी।
भैंस व पडिया बेचने से आये पैसे तथा घर में चोरी से मिले नगद रूपये को सभी साथियो मे बँट गये थे किन्तु चाँदी की मिली चीजे आरिस पुत्र आकिल व साजिद पुत्र साहिद के पास है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.दानिश पुत्र भूरा निवासी मौ0 कुरैशियान कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ उम्र 26 वर्ष
2. गुड्डू पुत्र जाकिर निवासी मौ0 कुरेशियान कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ उम्र करीब 28 वर्ष
3.मुस्तकीम पुत्र नवीजान निवासी मौ0 लक्ष्मणगंज कस्बा व थाना चन्दौसी जिला सम्भल उम्र करीब 38 वर्ष
4.अनीस उर्फ काले उर्फ जमील निवासी मौ0 कुरैशियान कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ उम्र करीब 25 वर्ष
वांछित अभियुक्तगण .....
1. आरिस पुत्र आकिल
2. साजिद पुत्र साहिद निवासीगण मौ0 कुरैशियान कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
1. दानिश पुत्र भूरा उपरोक्त
मु0अ0सं0 170/2025 धारा 303(2) /317(2) बीएनएस व 11 पशु क्रुरता अधिनियम
मु0अ0सं0 171/2025 धारा 303(2) / 317(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 166/2025 धारा 305 /317(2) बीएनएस
2. *गुड्डू पुत्र जाकिर उपरोक्त
मु0अ0सं0 170/2025 धारा 303(2) /317(2) बीएनएस व 11 पशु क्रुरता अधिनियम
मु0अ0सं0 171/2025 धारा 303(2) / 317(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 166/2025 धारा 305 /317(2) बीएनएस
3. मुस्तकीम पुत्र नवीजान उपरोक्त
मु0अ0सं0 170/2025 धारा 303(2) /317(2) बीएनएस व 11 पशु क्रुरता अधिनियम
मु0अ0सं0 171/2025 धारा 303(2) / 317(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 166/2025 धारा 305 /317(2) बीएनएस
4. अनीस उर्फ काले उर्फ जमील उपरोक्त
मु0अ0सं0 170/2025 धारा 303(2) /317(2) बीएनएस व 11 पशु क्रुरता अधिनियम
मु0अ0सं0 171/2025 धारा 303(2) / 317(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 166/2025 धारा 305 /317(2) बीएनएस
बरामदगी का विवरण -
चोरी हुआ पडिया ( भैंस का बच्चा )
एक छोटा हाथी रजि0 न0 UP 24 AT 5828 (सीज अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट)
व 26000/- रूपये नकद
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
प्रभारी निरीक्षक श्री विशाल प्रताप सिंह थाना इ0नगर बदायूं
उ0नि0 संजय गौड थाना इ0नगर बदायूं
उ0नि0 सत्यपाल सिंह थाना इ0नगर बदायूं
हे0का0 523 जितेन्द्र सिंह थाना इ0नगर बदायूं
का0 1611 सनी धामा थाना इ0नगर बदायूं
का0 1368 अंकित सिरोही थाना इ0नगर बदायूं
का0 का0 1864 कपिल कुमार , थाना इ0नगर बदायूं
का0 558 गौतम चौधरी थाना इ0नगर बदायूं
का0 1681 अनुज चौधऱी थाना इ0नगर बदायूं