पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से आपसी कलह और मतभेद में आकर बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस।
आज दिनांक 09-07-2025 को रिजर्व पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से तथा मौजूद काउंसलर 1. एस डी शर्मा 2. भीमसेन सागर 3. गिरधारी सिंह राठौड़ 4. ज्वाला प्रसाद गुप्ता 5. डॉ श्रीमती मधु गौतम 6. प्यारे सिंह यादव
7. शिव स्वरूप गुप्ता जी व संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उ0नि0 माया देवी, म0का0 संध्या, म0का0 स्वाति सिसोदिया व म0का0 स्वाति मलिक द्वारा पारिवारिक समस्याओं की कुल 31 फाइलें लगाई गई ।
जिनमें से 20 फाइलों की काउंसलिंग हुई, 01 फाइल में समझौता हुआ शेष फाइलो में अग्रिम तिथि दी गई एवं उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण का विचार किया गया।