1.64 करोड़ का घोटाला, एक ही खाते में आई हजारों किसानों की सम्मान निधि

Notification

×

All labels

All Category

All labels

1.64 करोड़ का घोटाला, एक ही खाते में आई हजारों किसानों की सम्मान निधि

Wednesday, July 9, 2025 | July 09, 2025 Last Updated 2025-07-09T10:56:19Z
    Share
1.64 करोड़ का घोटाला, एक ही खाते में आई हजारों किसानों की सम्मान निधि
बैंक कर्मियों के द्वारा किया गया घोटाला।।

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
तहसील फरीदपुर में स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड में किए गए घोटाले के बैंक कर्मियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी बैंक कर्मियों ने सुनियोजित ढंग से पुराने एवं बंद पड़े हुए 547 बचत खातों को दोबारा से चालू कर इनमें आधार नंबर मैप कर किसानों की सम्मान निधि को हड़प लिया।

आपको बताते चलें कि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फरीदपुर शाखा में पिछले दिनों हुए 1.64 करोड़ घोटाले के आरोपी शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा निवासी हरदोई एवं मुकेश गंगवार निवासी नवाबगंज बरेली सहित दो अन्य कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

 इसके साथ-साथ इन लोगों की आय से अधिक संपत्ति की जांच करने की भी संस्तुति की गई है। इन लोगों के द्वारा सुनियोजित तरीके से बंद पड़े हुए 547 बचत खातों को दोबारा से उन में आधार मैप कर उनको चालू किया गया। जिससे हजारों किसानों की सम्मान निधि एक ही खाते में आ गई। उक्त सम्मान निधि शाखा प्रबंधक एवं बैंक के कर्मचारियों के द्वारा निकल ली गयी ।

जिला सहकारी बैंक के महा प्रबंधक देवेंद्र सिंह के अनुसार उच्च अधिकारियों ने गवन करने वाले भ्रष्टाचारी बैंक कर्मियों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई करने को लिखा है। इसके साथ ही भ्रष्टाचारी बैंक कर्मियों की आय से अधिक संपत्ति की भी जांच प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिस बैंक से गवन की गई धनराशि की रिकवरी हो सके।

सुनियोजित तरीके से किया गया था भ्रष्टाचार

फरीदपुर की दोनों शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं दोनों कैशियर के विरुद्ध मंगलवार को फिर दर्ज कराई गई।

महा प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने उक्त बैंक घोटाले की जांच रिपोर्ट मंगलवार 8 जुलाई को बैंक के प्रबंध निदेशक को भेज दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बैंक शाखा में सुनियोजित तरीके से एक लंबे अरसे से बैंक में भ्रष्टाचार किया जा रहा था।

 जिसमें बैंक में निरस्त हो चुके खातों को जीवित करके उसमें जमा रूपयों को बाहर निकलना अन्य किसानों की सम्मान निधि को उसमें सम्मिलित कर उसको निकाल लिया जाना सम्मिलित है। फरीदपुर  बैंक शाखा में कार्यरत स्टाफ ने आपसी मिली भगत करके ऐसे खातों को जिसमें पुराना पड़ा हुआ धन लंबे समय से जो कि नहीं निकला गया था 

या उनके खाताधारक की मृत्यु हो चुकी है ऐसे खातों को चिन्हित कर उनमें फर्जी आधार और पैन कार्ड फीड कर केवाईसी अपडेट कर खातों को  ऑपरेट किया गया। इसके बाद इन खातों का रुपया फर्जी केवाईसी से खोले गए खातों में क्रेडिट कर उसी दिन नगद आहरण दिखाकर लगभग 19 लख रुपए का गवन किया गया। 

काफी लंबे समय से लेनदेन ना होने वाले 92 खातों में पूरी तरह फर्जी आधार ब पैन की सूचना लगाकर खातों को ऑपरेट कर उन खातों से सीधे नगद राशि दर्शाकर लगभग 15 लख रुपए का गवन किया गया। 

हजारों किसानों की सम्मान निधि एक ही खाते में आई

सायं कालीन शाखा के बैंक कर्मियों ने 547 बचत खातों में खाता धारक की आधार नंबर के साथ कई अन्य के आधार नंबर मैप कराए गए जिसके परिणाम स्वरूप बहुत अधिक संख्या में किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक ही खाते में आ गई 

,इस तरह आधार मैप कराकर किसान सम्मन निधि वह डीवीटी से प्राप्त होने वाली योजना की धनराशि लगभग 1.65 करोड़ रुपए इन खातों में जमा हो गई जिसमें से लगभग 98 लख रुपए का नगद भुगतान दर्शाकर गवन कर लिया गया।

तहसील फरीदपुर जिला सहकारी बैंक शाखा में घोटाला सामने आने के बाद जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक ने जिले की सभी 26 बैंक शाखों में जांच शुरू कर दी है। इसके लिए उनके द्वारा वरिष्ठ बैंक कर्मियों की टीम गठित की गई है। टीम से एक सप्ताह में सभी बैंकों की रिपोर्ट देने को कहा गया है।

 महाप्रबंधक ने बताया कि फरीदपुर शाखा में किसान सम्मन निधि का पैसा जनपद शाहजहांपुर के किसानों के आने की बात उनसे पूर्व में रह चुके महाप्रबंधक भारत भूषण को शाहजहांपुर जिले के मन प्रबंधक ने बताई थी, जिस पर उक्त मामले में हुई जांच पर फर्जी वाला सामने आया है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close