अभाविप के स्थापना दिवस किया गया छात्र संवाद संगोष्ठी का आयोजन
हम ज्ञान शील एकता के ध्येय वक्त के साथ काम करते हैं : रविकांत
बदायूं : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहसवान जिले की नगर इकाई सैदपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा आज अभाविप के 76वें स्थापना दिवस पर बगरैन के गौरी शंकर इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप ब्रज प्रांत के खेलो भारत गतिविधि प्रमुख रविकांत शुक्ला,कार्यक्रम संयोजक जिला सह संयोजक आशीष देव मिश्रा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप गौरी शंकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अखिलेश शंखधार रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत खेलो भारत गतिविधि प्रमुख रविकांत शुक्ला ने कहा कि आज अभाविप का 77वां स्थापना दिवस है और अभाविप की यह यात्रा भारत के विकास की यात्रा रही है।
“ज्ञान, शील, एकता” ध्येय वाक्य के साथ कार्य करने वाले अभाविप कार्यकर्ताओं ने सदैव ही राष्ट्र प्रथम भावना के साथ कार्य किया है। आज अभाविप की आवाज़, भारत के युवाओं की आवाज़ का प्रतिनिधित्व कर रही है और विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में कार्य कर रही है।
कार्यक्रम संयोजक एवं जिला सह संयोजक आशीष देव मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यशैली भारतीय समाज की कार्यशैली है और अभाविप के कार्यकर्ता राष्ट्र पुनर्निर्माण हेतु कार्यरत हैं। मैंने शुरुवाती दिनों में कार्यकर्ता भाव विद्यार्थी परिषद के माध्यम से ही सीखा और जो सीखा वह आज भी स्मृति पटल पर बना हुआ है।
छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है, यह अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा कहा जाता था और आज हम इसे चरितार्थ होते देख रहे हैं।इस मौके पर जिला अभाविप के जिला विस्तारक अरुण सूर्यवंशी,विद्यालय प्रबंधक वरुण शर्मा, प्रधानाचार्य अखिलेश शंखधार, मृदुल शर्मा, अंकित शाक्य, भानु प्रताप,शिवम सिंह , ईशान भारद्वाज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।