29 जुलाई को होगा मोबाइल कोर्ट का आयोजन, दिव्यांगजन स्वयं उपस्थित होकर करा सकेंगे समस्याओं का समाधान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

29 जुलाई को होगा मोबाइल कोर्ट का आयोजन, दिव्यांगजन स्वयं उपस्थित होकर करा सकेंगे समस्याओं का समाधान

Tuesday, July 22, 2025 | July 22, 2025 Last Updated 2025-07-22T14:06:50Z
    Share
29 जुलाई को होगा मोबाइल कोर्ट का आयोजन, दिव्यांगजन स्वयं उपस्थित होकर करा सकेंगे समस्याओं का समाधान
बदायूँ: 22 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 की मूल भावना के अनुसार सुदूरवर्ती पिछड़े क्षेत्रों, ग्रामीण इलाकों के लोगों (दिव्यांगजन), जोकि सरकार द्वारा उनके अधिकार एवं सुविधाओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं, परियोजनाओं से जागरूक नहीं हैं, 

के मध्य जागरूकता बढ़ाने के लिए और समाज में उनके साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने तथा पूर्ण एवं प्रभावी भागीदारी दिलाए जाने एवं इस सम्बन्ध में उनकी शिकायतों, समस्याओं के त्वरित रूप से स्थानीय स्तर पर निस्तारित कराए जाने के उद्देश्य से राज्य आयुक्त द्वारा जनपद बदायूँ हेतु 29 जुलाई 2025 निर्धारित करते हुए मोबाइल कोर्ट का आयोजन कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि 29 जुलाई 2025 को राजकीय महाविद्यालय, आवास विकास कॉलोनी, बदायूँ में प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद के दिव्यांगजन अपनी समस्याओं के

 निराकरण हेतु स्वयं उपस्थित होकर व प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकेंगे। इस कोर्ट में जनपद के समस्त विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close