सम्भल : जिले में दुधारू पशुओं को खुरपका-मुहंपका (एफएमडी) से बचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा दिनांक 23.07.2025 से टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जनपद को 885900 वैक्सीन प्राप्त हुई है।
टीकाकरण गांव-गांव कराने के लिए विकास खंड स्तर पर 16 टीमों का गठन किया गया है। वर्षा के मौसम में पशुओं को खुरपका-मुहंपका की बीमारी होने की आशंका बनी रहती है। दुधारू पशुओं के इस बीमारी से संक्रमित होने से दूध की कमी हो जाती है। पशुओं को खासी तकलीफ होती है। लापरवाही होने पर अधिक दिनों तक पशु बीमार रहेंगे और उनकी मृत्यु तक हो सकती है।
इस बीमारी से बचने के लिए आसपास सफाई रखी जाए। वहीं जब भी टीकाकरण को टीम पहुंचे तो टीकाकरण कराया जाना चाहिए। जिले के 08 विकास खंड के लिए 16 टीमें बनाई गई हैं, जो गांव-गांव पहुंचकर गाय, भैंस, बकरी आदि दुधारू पशुओं का टीकाकरण करेंगी। जिसके लिए तैयारियां पूर्ण की गई है।
एफएमडी के लिए टीकाकरण बुद्धवार से शुरू हो जाएगा। जिले को वैक्सीन मिल चुकी है। गंगा किनारे के गांवों में टीकाकरण पर अधिक जोर रहेगा।पशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण से खुरपका व मुहंपका बीमारी से पशुओं को बचाया जा सकता है।डा. शैलेन्द्र सिंह, मुख्य पशुचिकित्सा
अधिकारी, सम्भल।