बहजोई संभल
संवाददाता सत्य प्रकाश
चंदौसी पॉलिटेक्निक कॉलेज आईटीआई में समस्त स्टाफ ने कॉलेज में वृक्ष लगाए
संभल / राजकीय पॉलिटेक्निक चंदौसी बदायूं रोड पर वन महोत्सव एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्राविधिक शिक्षा विभाग ने
6000 का अपना लक्ष्य पूरा किया प्रधानाचार्य एसके वर्मा ने कहा कि यह अभियान आगामी पीढ़ियों को स्वच्छ भारत पर्यावरण देने का प्रयास है उन्होंने उपस्थिति संस्था स्टाफ को पौधे वितरित किए साथ ही पूर्ण पौधों के संरक्षण पर भी जोर दिया ।
इस अवसर पर मेघा शर्मा क्षितिज गुप्ता कृष्णा कुमार चौरसिया रोहित कुमार ममता रानी दिव्या राठी अनीता अब्दुल हक शिबा सिंह नीलय यादव आदि उपस्थित रहे ।