वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बदायूँ एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना दातागंज पुलिस द्वारा दिनाँक 12.07.2025 को थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0256/25 धारा
281/115(2)/352/351(3)/110 बीएनएस में अभियुक्तगण 1. रोहितास पुत्र राजपाल 2. रोहित पुत्र चन्द्रपाल 3. चन्द्रपाल पुत्र तिरमल निवासीगण ग्राम सुखौरा थाना दातागंज जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण अभियुक्त रोहितास के द्वारा अपने टैम्पू को तेजी से चलाकर वादी की मोटरसाइकिल में टक्कर मार देना तथा रोकने पर वादी व वादी की बहनों के साथ गाली गलौच करना तथा विरोध करने पर अपने साथियो के साथ मिलकर वादी व वादी की बहनो के साथ मारपीट की गयी, जिससे वादी की बहन सोमवती का मौके पर बेहोश हो जाना व जान से मारने की धमकी देना।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः
1. रोहितास पुत्र राजपाल
2. रोहित पुत्र चन्द्रपाल
3. चन्द्रपाल पुत्र तिरमल, निवासीगण ग्राम सुखौरा थाना दातागंज जनपद बदायूँ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार
आरक्षी 02 अरविन्द तोमर
आरक्षी 371 मनेन्द्र सिंह, थाना दातागंज बदायूँ।