मेहदी प्रतियोगिता संविलियन विद्यालय खेड़ादास में
आसफपुर/ बिसौली:करके सीखने एवं व्यवसायिक कौशल को बढ़ावा देने के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सपनों की राह चलते हुए कार्यानुभव शिक्षा के अन्तर्गत संविलियन विद्यालय खेड़ादास की छात्राओं ने मेहदी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्राओं की मेहदी लगाने की अपनी अपनी कला अपने आप में अनुपम थी। सभी के सुन्दर कौशल ने कोई एक सर्वोत्तम प्रतिभा ढूंढने में नाकाम कर दिया। अर्थात सभी का कार्य सुन्दर और अनुपम था। फैसिलिटेटर नीलम वार्ष्णेय.
शशि वाला एवं ममता यादव ने सभी छात्राओं को गाइड किया। इस मौके पर सर्वेश कुमार, सचिन कुमार सिंह, अमित कुमार, सुधा रानी. रूबी सिंह. सुषमा रानी. पूनम कुमारी. आदि शिक्षक शिक्षाएं उपस्थित रहे।