कोल्हाई प्रधान ने निवर्तमान सचिव के खिलाफ बी डी ओ से की शिकायत।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कोल्हाई प्रधान ने निवर्तमान सचिव के खिलाफ बी डी ओ से की शिकायत।

Friday, July 25, 2025 | July 25, 2025 Last Updated 2025-07-25T12:31:24Z
    Share
कोल्हाई प्रधान ने निवर्तमान सचिव के खिलाफ बी डी ओ से की शिकायत।

नए सचिव को चार्ज न दिए जाने,गौशाला केयर टेकर का मानदेय भुगतान न करने,जन्म प्रमाण पत्र नहीं देने और गरीबों के आवास काट देने का आरोप।
मुजरिया=विगत लंबे समय से विवादित पंचायत सचिव के स्थानांतरण के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा निवर्तमान सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी से शिकायत की है।

      ग्राम पंचायत कोल्हाई की ग्राम प्रधान मीना देवी ने खंड विकास अधिकारी सहसवान को शिकायती पत्र देकर बताया कि निवर्तमान पंचायत सचिव भानुप्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत पर तैनात नए सचिव को अभी तक चार्ज नहीं दिया है जिससे ग्राम पंचायत के सभी काम रुके पड़े हैं।

    ग्राम प्रधान ने सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि गौशाला के केयर टेकर का पिछले लंबे समय से मानदेय भुगतान नहीं किया है,गांव के कई बच्चों के जन्म प्रमाण पत्रों को अभी तक नहीं दिया है।

    यहां तक कि गरीब परिवार के लोगों के प्रधानमंत्री आवासों को अपने स्थानांतरण होने पर काट दिया गया।जिससे झोपडी में रह रहे गरीबों को आवास नसीब नहीं हो पा रहे।
    ग्राम प्रधान मीना देवी ने खंड विकास अधिकारी सहसवान से लिखित शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है।

     इधर बता दें कि पिछले लंबे समय से विवादित रहे निवर्तमान सचिव पर दस ग्राम पंचायतों का चार्ज था,जिसमे ग्राम प्रधानों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच कर कार्यवाही की मांग की गई थी।

पिछले कुछ दिन पहले खंड विकास अधिकारी सहसवान ने सचिवों का क्लस्टर बदलते हुए सचिव भानुप्रताप को कोल्हाई क्लस्टर जिसमें दरियापुर, मुड़सान,

कोल्हाई,हंसुआ नगला और समसपुर बल्लू ग्राम पंचायतों आती हैं का चार्ज हटाकर नए सचिव अजयपाल को दे दिया है,लेकिन अभी तक जानकारी के मुताबिक नए सचिव पर चार्ज हस्तांतरण नहीं हुआ है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close