थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थल खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी की सनसनीखेज घटना का खुलासा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थल खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी की सनसनीखेज घटना का खुलासा

Sunday, July 13, 2025 | July 13, 2025 Last Updated 2025-07-14T02:18:34Z
    Share

थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थल खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी की सनसनीखेज घटना का खुलासा
चोरी की गयी सामग्री समेत 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थल खाटू श्याम

 मंदिर में हुई चोरी की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण कर चोरी की गयी सामग्री समेत 01 अभियुक्त कृष्णपाल सिंह पुत्र रामविलास नि0 आलमगंज थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया ।

घटना क्रम :-
           दिनांक 27.06.2025 को वादी श्री मोहित शर्मा पुत्र राम निवास शर्मा (पुजारी) निवासी गिनौरा वाजिदपुर खाटू श्याम मन्दिर थाना सिविल लाईन बदायूँ द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा खाटू श्याम मन्दिर से तीन मोबाइल फोन VIVO, REALME, 

REALME और चाँदी की आरती , चाँदी का मुकुट और रामनिवास शर्मा जी के 5,000 रू रात करीब 02 बजे चुरा लिये गये है। सूचना/तहरीर के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 297/2025 धारा- 305(a) बीएनएस पंजीकृत किया गया एवं तत्परता से एसओजी /सर्विलांस टीम की मदद से मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु टीम

 गठित की गयी। दौराने विवेचना दिनांक 12.07.2025 को मुकदमा उपरोक्त में मुखबिर खास द्वारा अलापुर रोड ग्राम पड़ौआ के पास एक व्यक्ति मंदिर से चोरी किये गये माल को बेचने की फिराक मे सवारी के इन्तजार में खड़ा होने की सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा त्वरित 

कार्यवाही करते हुए मौके से अभियुक्त कृष्णपाल सिंह पुत्र रामविलास नि0 आलमगंज थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर को चोरी की गयी सामग्री (मुकुट मटमेली धातु के 62 टुकड़े, धातु की ईंट के 02 टुकड़े, 02 रियल मी मोबाइल) के साथ

 गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी अभियुक्त व माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त कृष्णपाल सिंह पुत्र रामविलास उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार किये गये अभि0 का नाम– 
• कृष्णपाल सिंह पुत्र रामविलास नि0 आलमगंज थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर बदायूँ ।


CLOSE ADS
CLOSE ADS
close